उत्तराखंड सरकार प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 आग्रह का क्रियान्वयन करने में जुट गई है. इस कड़ी में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने प्रदेश के निवासियों और पर्यटकों से किए गए प्रधानमंत्री के आग्रह का अनुपालन करने के निर्देश जारी किए. इस दौरान अलग-अलग सेक्टर से जुड़े इन आग्रह पर संबंधित अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के लिए भी कहा गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के राज्य स्थापना दिवस पर बधाई संदेश के साथ 9 आग्रह भी किए थे. प्रधानमंत्री के लिए आग्रह उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों और राज्य के निवासियों से थे. उत्तराखंड सरकार ने प्रधानमंत्री के इन आग्रह पर काम करने का फैसला किया है. इसके लिए विभिन्न सेक्टर से जुड़े इन कामों पर अधिकारियों को भी दिशा निर्देश जारी किए हैं. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और प्रभारी सचिव समेत सभी जिलाधिकारी को भी इसके मद्देनजर काम करने के लिए कहा गया है.
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य में गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी जैसी स्थानीय बलियो के संरक्षण के संदर्भ में उच्च शिक्षा और विद्यालई शिक्षा विभाग को कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यावरण संरक्षण को लेकर ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम को आगे बढ़ने से जुड़े आग्रह पर भी वन विभाग को कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा गया है. इसी तरह नदियों के संरक्षण के लिए जलागम विभाग को इसके मद्देनजर कार्य कर इस पर अपनी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को अपनी जड़ों से जुड़ने के लिए कहा. इसके जरिए उन्होंने लोगों को अपने गांव की तरफ रुख करने का भी संदेश दिया. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने गांव में परंपरागत घरों के संरक्षण का भी आग्रह किया. जिसके लिए पर्यटन विभाग को कार्य योजना बनाने के लिए कहा गया है. विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के जरिए इन सभी कार्यों में बेहतर प्रगति करने और आम लोगों को इससे जोड़ने के निर्देश भी दिए गए हैं.
इस दौरान प्रधानमंत्री पहले ही प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने, वोकल फॉर लोकल के मंत्र को याद रखने जैसी बातें कह चुके हैं. जिसके लिए आम लोगों की भागीदारी बढ़ाने पर भी सरकार विशेष कार्यक्रम चलाने का प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यटकों को भी उत्तराखंड के लिए कुछ आग्रह किए थे जिसमें सफाई व्यवस्था का ध्यान रखना और राज्य में ट्रैफिक नियमों का पालन करने के साथ ही धार्मिक स्थलों के रीति-रिवाज और नियम कायदों की जानकारी रखने जैसी बातें शामिल थी. इस तरह उत्तराखंड में स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए किए गए सभी आग्रह को उत्तराखंड सरकार विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं के जरिए पूरा करने का प्रयास कर रही है.