उत्तरकाशी मस्जिद विवाद को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होनी है. बता दें चार महीने बीत जाने के बाद भी मस्जिद विवाद थमता नहीं नजर आ रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर जिले में प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया हुआ है.
मामले को लेकर अल्पसंख्यक सेवा समिति ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. वहीं जिलाधिकारी के निर्देश के बाद इस मामले में अतिक्रमण जांच समिति का गठन किया था. जो मस्जिद से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है. कुछ दिनों पहले समिति के अध्यक्ष एसडीएम भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला ने मस्जिद के दस्तावेजों पर शक जताते हुए कहा था कि मस्जिद की जमीन के खातेदार ऐसे भी थे जिनका निधन हुए आठ साल से अधिक हो गया है. हालांकि समिति अभी तक इन दस्तावेजों की जांच नहीं कर पाई
आपको बता दें कि उत्तरकाशी में बाड़ाहाट में बनी मस्जिद को लेकर काफी समय से लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. 24 अक्टूबर को उत्तरकाशी में हिंदू संगठनों ने जनाक्रोश रैली निकाली थी. इस रैली के दौरान पथराव भी हुआ था. जिस कारण पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा था. इस दौरान नौ पुलिसकर्मी सहित 27 लोग घायल हुए थे. जिसके बाद से ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.
आपको बता दें कि पहले जिला प्रशासन मस्जिद के वैध होने की बात कर रहा था. जबकि हिंदू संगठन लगातार इस मस्जिद को अवैध बताकर इसे हटाने की मांग कर रहे थे. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से बकायदा एक पत्र जारी कर मस्जिद को वैध बताया गया था. लेकिन अब जिला प्रशासन ने अपने बयान से यू टर्न ले लिया है और इसे विवादित बता दिया है.