कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या का ऐलान, अब पहाड़ की गरीब महिलाओं को मिलेगी अपनी छत

महिला सशक्तिकरण बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने नौ पहाड़ी जिलों में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को विभाग की ओर से फैब्रिकेटेड छत प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को विधानसभा में समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि विभाग को महिला कल्याण कोष के लिए आबकारी विभाग के माध्यम से अतिरिक्त शुल्क के रूप में आठ करोड़ रुपए की धनराशि प्राप्त हुई है।

कैबिनेट मंत्री रेखा ऐर्या ने ऐलान करते हुए बताया कि इस बजट से महिला स्वरोजगार, एकल महिला कल्याण, महिला सुरक्षा, आपदा या दुर्घटना में अनाथ हुए बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही इसी बजट से नौ पहाड़ी जनपदों की आवासहीन महिलाओं को भी दो कमरों की छत उपलब्ध कराने के लिए फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर बनाकर दिया जाएगा या उसके बराबर धनराशि उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें ऐसी महिलाओं को ही शामिल किया जाएगा, जो किसी भी कारण से पीएम आवास योजना या अन्य किसी योजना के तहत आवास प्राप्त नहीं कर पाई हैं। उन्होंने विभाग से इस पर 15 नवंबर तक प्रस्ताव देने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *