बड़ी खबर – धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, इन अहम प्रस्तावों पर लगी मोहर

देहरादून में सोमवार को धामी कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई। कैबिनेट की बैठक में  30 प्रस्तावों पर मुहर लगी है।

नीचे जानिए कैबिनेट के अन्य फैसले-

  •  राजाजी टाइगर रिज़र्व में टाइगर कंसर्वेशन बनाने का निर्णय
  • पर्यटन नीति 2023 में हुआ संशोधन सिंगल विंडो करें जाने का निर्णय मिलेगी सहूलियत
  • बैठक में गन्ना विकास में खंडसारी नीति को एक साल बढा़ए जाने का फैसला लिया गया है।
  • वर्षा जल संरक्षण के लिए बनेंगे हजारों चैक डैम
  • गुप्तकाशी और कैम्पटी को नगर पंचायत व मुनिकीरेती को नगरपालिका परिषद बनाया
  • एक अक्टूबर, 2005 तक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुए कार्मिकों को भी पुरानी पेंशन का विकल्प मिलेगा।
  • गदेरों पर चेकडैम बनाने के लिए  मास्टर प्लान बनेगा
  • पर्वतीय क्षेत्रों में बरसाती पानी को रोकने के लिए बनेंगे चेकडैम
  • 15 साल पुराने वाहन स्क्रैप कराने पर मिलेगी सब्सिडी
  • कमर्शियल पर 15, प्राइवेट वाहन पर मिलेगी 250% टैक्स छूट
  • वन पंचायतों में जड़ी बूटी उत्पादन को मंजूरी
  • 10 साल के भीतर पांच हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में होगा उत्पादन
  • 2005 से पहले विज्ञप्ति वाले कर्मियों को मिल सकेगी पुरानी पेंशन
  • 35 हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिलेगा 2400 सलाना मिलेगा वर्दी भत्ता
  • घर पर सोलर हीटर लगाने पर भी मिलेगी सब्सिडी
  • मुनिकीरेती को पालिका, कैंपटी फाल व गुप्तकाशी को नगर पंचायत बनाया
  • पुराने उद्योगों के विस्तार पर भी मिलेगी सब्सिडी
  • आठवीं के बाद आईटीआई करने पर हाई स्कूल का सर्टिफिकेट मिलेगा केवल हिंदी का देना होगा पेपर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *