एसएसपी अजय सिंह ने जिले के सभी सीओ और थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली. बैठक में दौरान थानों में दर्ज अपराधों और उनके खुलासों की समीक्षा की गई. एसएसपी ने जहां अपराधों के खुलासे में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले थाना प्रभारियों की पीठ थपथपाई तो लापरवाही बरतने वालों को चेतावनी भी दी.
वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए कोतवाली ऋषिकेश और पटेलनगर को हिदायत दी गई है. चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए कोतवाली बसंत विहार, रायपुर, राजपुर और रायवाला को अल्टीमेटम दिया गया है. इसके साथ ही आगामी कांवड़ मेले के मद्देनजर सुरक्षा प्रबंधन के निर्देश दिए गए है. वहीं, पंचायत चुनावों को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए समय से सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं पूरी करने के लिए निर्देशित किया गया है.
बैठक में नकबजनी की घटनाओं की समीक्षा करते हुए बताया गया कि कैंट थाने ने 3, नेहरू कॉलोनी ने 4, रायपुर ने 1, पटेलनगर ने 2, क्लेमेंटटाउन ने 2 और राजपुर ने 1 नकबजनी की घटनाओं का शत प्रतिशत खुलासा किया है.
लूट की घटनाओं की समीक्षा करते हुए रायपुर थाना ने 3, नेहरू कॉलोनी ने 1, डालनवाला ने 1, कैंट ने 1, राजपुर ने 1, रायवाला ने 5, क्लेमेंटटाउन ने 1, सहसपुर ने 1 लूट की घटनाओं का शत प्रतिशत खुलासा किया है.
वाहन चोरी की घटनाओं की समीक्षा करते हुए कालसी थाने ने 2 में से 2, सेलाकुई ने 2 में से 2, डोईवाला ने 10 में से 8, नेहरू कॉलोनी ने 10 में से 8 और प्रेमनगर ने 6 में से 5 वाहन चोरियों का खुलासा किया है.
कोतवाली ने 39 में से 22, ऋषिकेश ने 15 में से 7, पटेलनगर ने 21 में से 7 वाहन चोरियों का खुलासा किया है. जिस संबंध में अपेक्षाकृत कार्रवाई न करने पर संबंधित थाना प्रभारियों को वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे का प्रतिशत बढ़ाने की सख्त हिदायत दी गई.
चोरी की घटनाओं की समीक्षा करते हुए कैंट थाने ने 4 में से 3, प्रेमनगर ने 1 में से 1, पटेलनगर ने 21 में से 17, क्लेमेंटटाउन ने 1 से 1 और सहसपुर ने 3 में से 2 चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है.
कोतवाली ने 22 में से 12, वसंत विहार ने 17 में से 8, रायपुर 9 में से 1, राजपुर 6 में से 2 और विकासनगर ने 15 में से 8 चोरी की घटनाओं का खुलासा किया हैं. जिस पर संबंधित थाना प्रभारियों को चोरी की घटनाओं का शत प्रतिशत खुलासा करने के निर्देश दिए गए हैं.
आगामी कांवड़ मेले और पंचायती चुनाव के मद्देनजर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में बाहरी प्रदेशों से आकर निवासरत व्यक्तियों, किराएदारों, मजदूरों और संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई करेंगे.