भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए विधानसभा वार प्रवासी कार्यकर्ताओ की सूची जारी कर दी है. ये सभी पर्यवेक्षक की भूमिका में जिला पंचायत सदस्य पद के समर्थित प्रत्याशियों के नामों का पैनल बनाएंगे और वहां चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी भी संभालेंगे.
पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर पंचायत चुनावों की अहम जिम्मेदारी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सौंपी है. जिसमें विधानसभावार दो-दो प्रवासी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक और चुनाव प्रबंधन दोनों का दायित्व संभालेंगे.
संबंधित क्षेत्र की सभी जिला पंचायत सीटों पर पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के नामों का पैनल तैयार कर प्रदेश नेतृत्व को सौंपेंगे. साथ ही प्रत्येक प्रधान, बीडीसी सदस्य पद के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़वाने का प्रयास करेंगे. ये सभी प्रवासी कार्यकर्ता संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया तक क्षेत्र में चुनाव प्रबंधन का काम संभालेंगे.
पार्टी द्वारा दो-दो प्रवासी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई हैं, उनमें पुरोला विधानसभा में सते सिंह राणा और डॉ विजय बडोनी, यमुनोत्री विधानसभा में जगत सिंह चौहान और सुधा गुप्ता, गंगोत्री में राम सुंदर नौटियाल और मुकेश टम्टा, बद्रीनाथ में रामचंद्र गौड़ और विनोद नेगी, थराली रघुवीर सिंह बिष्ट और महावीर सिंह पंवार, कर्णप्रयाग हरक सिंह नेगी और विक्रम कंडारी को जिम्मेदारी सौंपी है.
केदारनाथ में रमेश गाड़िया और वाचस्पति सेमवाल, रुद्रप्रयाग में रमेश मैखुरी और गजेंद्र रावत, घनसाली से खेम सिंह चौहान और जितेंद्र सेमवाल, देवप्रयाग से विनोद रतूड़ी और गोविंद अग्रवाल, नरेंद्र नगर से डॉ देवेंद्र भसीन और रविंद्र राणा, प्रतापनगर से नत्थी सिंह नेगी और गिरीश बंठवाण, टिहरी से चंद्र किशोर मैठाणी और सुभाष रमोला, धनोल्टी से अतर सिंह तोमर और शजोगिंदर पुंडीर को जिम्मेदारी सौंपी है.