अगस्त्यमुनि के स्यालसौड़ में आयोजित कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले में एक बुजुर्ग महिला अपने बेटे को बचाने की फरियाद लेकर सीएम धामी के पास पहुंच गई. बुजुर्ग महिला सीएम धामी के सामने सिसक-सिसक कर रोने लगी. महिला बार-बार सीएम धामी से बेटे को बचाने की गुहार लगाती रही. इतना ही नहीं महिला ने मदद न मिलने पर खौफनाक कदम उठाने की बात कही. जिसके बाद दिलासा दिला कर बमुश्किल महिला को मंच से हटाया गया.
अगस्त्यमुनि के क्यूंजा गांव की बुजुर्ग महिला विजयी देवी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को बताया कि उनका बेटा सुनील किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित है. श्रीनगर से उसका इलाज भी चल रहा है. आयुष्मान कार्ड की लिमिट खत्म हो चुकी है. वो बेहद गरीब महिला है. जबकि, बेटा ही एकमात्र सहारा है. उसके इलाज के लिए उसे पैसे चाहिए.
मामले की गंभीरता को समझते हुए सीएम धामी ने केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल को मामले में कार्रवाई करने को कहा. बुजुर्ग महिला ने रोते-रोते हुए कहा कि अगर उसके बेटे को मदद नहीं मिली तो वो भी अपनी जान दे देंगी. सीएम धामी और केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने बुजुर्ग महिला को आश्वस्त किया कि उनके बेटे के इलाज को लेकर सरकार हर संभव मदद करेगी.
वहीं, युवा सामाजिक कार्यकर्ता विक्की आनंद ने भी बुजुर्ग महिला के बेटे के इलाज को लेकर मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा महिला की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाने की अपील की. ताकि, गरीब महिला की मदद हो सके और उनका बेटा बच सके. सीएम धामी ने स्यालसौड़ में आयोजित कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ किया. जिसमें उन्होंने करीब 47.43 करोड़ रुपए की 18 परियोजनाओं का शिलान्यास और 1.23 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण भी किया.