इंदिरा गांधी के समय नारियाल फोड़ा गया, मोदी ने दिया पैसा; 48 साल बाद ‘जमरानी जिंदा’

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (पीएमकेएसवाई) के तहत उत्तराखंड में हल्द्वानी स्थित जमरानी बांध बहुउद्देश्यीय परियोजना को शामिल करने की मंजूरी दी है। इससे नैनीताल, ऊधमसिंहनगर और यूपी के रामपुर, बरेली जैसे जिलों की 57 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचाई का पानी मिलेगा इसके अलावा हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों को 42.70 मिलियन क्यूबिक मीटर पीने का पानी भी मिलेगा। यह प्रॉजेक्ट 48 साल से लटका हुआ था।

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर जिले के भाबर क्षेत्र के साथ ही उत्तर प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण जमरानी बांध परियोजना को 48 साल के बाद केंद्र सरकार से बजट की मंजूरी मिली है। अब अगले पांच साल के बाद इन क्षेत्रों को सिंचाई के साथ ही हल्द्वानी को पेयजल के लिए पानी मिलने की उम्मीद जगी है। जमरानी बांध परियोजना कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र से दस किमी दूर गौला नदी के अपस्ट्रीम पर बनाया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *