देहरादून बार एसोसिएशन के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने आज हरिद्वार रोड स्थित नए न्यायालय परिसर के बाहर सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। बार एसोसिएशन का कहना है कि प्रदेश सरकार बार के चैंबर निर्माण से जुड़े किसी भी नीति में सहयोग करने में लगातार नाकाम रही है।
बरसात की सर्द हवाओं और सुबह के गतिशील ट्रैफिक के बावजूद अधिवक्ताओं ने सरकार के रवैये के विरोध में सांकेतिक रूप से रोष प्रकट किया। प्रदर्शन के कारण हरिद्वार रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया और नए न्यायालय परिसर में सुबह निर्धारित कई सुनवाईयां प्रभावित रहीं। स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों ने भी बाधित आवाजाही की वजह से नाराजगी जताई।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल का कहना है कि हम सालों से न्यायिक इंफ्रास्ट्रक्चर और अधिवक्ताओं के लिए चैंबरों की व्यवस्था की मांग कर रहे हैं, पर बार-बार हमारी आवाज़ अनदेखी की गई। कंडवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हमें और उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने शहर बंद करने से लेकर सीएम आवास तक की तरफ़ रुख करने की भी बात कही।
अधिवक्ताओं ने स्पष्ट किया कि उनकी मुख्य मांग है कि नए न्यायालय परिसर के साथ समुचित चैंबर निर्माण की नीति बनाई जाए और बार के साथ समन्वय कर तत्काल अनिवार्य कदम उठाए जाएं। बार एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से खुली वार्ता की अपील की। संगठन ने कहा कि वे बातचीत के लिए तैयार हैं पर यदि सकारात्मक संकेत नहीं मिले तो आंदोलन तेज करेंगे।