देहरादून के कंडोली में रविवार रात को चलती कार में आग लग गई। धुंआ देख कार में सवार लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा कार में बच्चों समेत पूरा परिवार बैठा हुआ था।
घटना कंडोली क्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बीती रात अचानक चलती कार में आग लग गई। कार से धुंआ आता देख अंदर बैठे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान अर्टिगा कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल गई थी। गनीमत रही हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।