मातम में बदली ईद की खुशियां, नहाने गया किशोर नदी में डूबा, मौके पर ही मौत

ईद के मौके पर जहां एक तरफ लोग खुशियों में मशगूल हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक परिवार के लिए आज का दिन शोक में बदल गया. जहां आदर्श नगर कॉलोनी के रहने वाले एक किशोर की नदी में डूबकर मौत हो गई. जिससे परिवार में मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि किशोर अपने कुछ साथियों के साथ नहाने गया था. तभी हादसे का शिकार हो गया.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार यानी आज 31 मार्च को आदर्श नगर कॉलोनी निवासी मुकीम अहमद रजा का बेटा हसनैन (उम्र 10 वर्ष) ईद की नमाज अदा करने के बाद अपने कुछ दोस्तों के साथ घर से घूमने निकला. घूमते-फिरते वो रामनगर वन निगम के पास जंगल किनारे स्थित कोसी नदी पहुंच गए. जहां सभी दोस्त नदी में नहाने लगे. तभी अचानक से हसनैन गहरे पानी में बहकर डूबने लगा.

बताया जा रहा है कि जैसे ही वो डूबने लगा, उसके दोस्त घबरा गए और डरकर वहां से भाग गए. डर के मारे उन्होंने किसी को सूचना नहीं दी. वहीं, मौके से गुजर रहे राहगीरों को इसका पता चला तो उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची.

वहीं, मौके पर पहुंची रामनगर कोतवाली के चीता मोबाइल में तैनात पुलिस कांस्टेबल विजेंद्र गौतम ने बहादुरी दिखाते हुए नदी में छलांग लगाई और हसनैन को बाहर निकाला. इसके बाद उसे एंबुलेंस के जरिए रामनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हसनैन को मृत घोषित कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *