राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पूरे देश में पंच परिवर्तन अभियान की शुरुआत कर दी है. इसमें पांच क्षेत्रों को शामिल किया गया है, ताकि युवा पीढ़ी, स्वजागरण, सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्यों का लोगों को बोध कराते हुए पर्यावरण के प्रति जागरूक कराया जा सके. पर्यावरण के प्रति गंभीरता दिखाते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रयागराज में आयोजित आगामी महाकुंभ मेले 2025 में 45 लाख थाली और 45 लाख थैलों की व्यवस्था किए जाने की योजना बनाई है.
लक्सर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख संजय कुमार ने कहा कि पूरे देश में कुछ युवा अपने पथ से भटक गए हैं. इसके चलते समाज में अकल्पनीय घटनाएं घट रही हैं. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर या सुनकर बड़ा कष्ट होता है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पूरे देश में पंच परिवर्तन अभियान की शुरुआत कर दी गई है.
पंच परिवर्तन अभियान में कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण, सामाजिक समरसता, स्व जागरण और मनुष्य के कर्त्तव्य शामिल हैं. उन्होंने बताया कि संघ परिवार की ओर से उत्तराखंड में 550 विद्यालय और 180 छात्रावास चलाए जा रहे हैं. इसके अलावा संघ परिवार के द्वारा सेवा शिक्षा और संस्कार के बहुत कार्य किए जाते हैं. प्रांत प्रचार प्रमुख ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे देश से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में 45 लाख थालियां और 45 लाख कपड़े के थैले भेजेगा. ताकि पत्तल और पॉलिथीन की जरूरत ना पड़े और धरती पर प्रदूषण घट सके.
संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख संजय कुमार ने कहा 45 लाख थालियों में नौ करोड़ लोग रोजाना भोजन कर सकेंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह प्रिय बंधु शर्मा ने कहा कि हम सबको मिलकर देश के लोगों में राष्ट्र प्रेम और कुटुंब प्रबोधन की भावना जगानी होगी. ताकि आने वाले समय में भारत के लोगों में भाईचारा बढ़े तथा भारत विश्व गुरु बन सके.
: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघ चालक आलोक कुमार ने कहा कि हम सबको अपने घरों कुटुम्बकम की भावना को लाना होगा. तभी हम और हमारी पीढ़ी शांतिपूर्ण तरीके से जीवन जी पाएंगी. इस अवसर पर संघ के जिला प्रचारक जगदीप सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे.