नेशनल गेम्स में खिलाड़ियों को परोसे जाएंगे उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजन

38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड को मिली है. 28 जनवरी से 14 फरवरी, 2025 तक राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय खेलों को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए सरकार और शासन स्तर पर सभी तैयारियां की जा रही हैं. खिलाड़ियों के लिए इस बार भोजन का मेन्यू खास रहेगा. उत्तराखंड ओलंपिक संघ नेशनल गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को उत्तराखंड के पारंपरिक मोटे अनाज के व्यंजन परोसेगा.

उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी ने बताया कि उत्तराखंड में होने जा रहे राष्ट्रीय खेल अपने आप में खास रहने वाले हैं. सरकार द्वारा इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आयोजन को भव्य बनाने के निर्देश दिए गए हैं और अब तक हुए राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का आयोजन ऐतिहासिक होगा. ये कहना है कि उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी का.

महेश नेगी ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के मुख्य गेम्स उत्तराखंड के 5 अलग-अलग जगहों पर आयोजित किए जाएंगे. इन सभी जगहों पर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड खेल विभाग के पास दूसरे राज्यों से बेहतर खेल कराने की सभी व्यवस्थाएं हैं. देहरादून और हल्द्वानी में ऐसी व्यवस्था की गई है कि यहां पर एक साथ कई खेलों का आयोजन हो सकेगा. इन पांच स्थानों देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, रुद्रपुर और हल्द्वानी में खेलों की विभिन्न स्पर्धाएं होंगी.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर खेल होने हैं, इसके लिए अच्छे और टेक्निकल रेफरी और जजों को बुलाया जा रहा है. इसके लिए भारतीय ओलंपिक संघ और खेल फेडरेशन के साथ उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन इंतजाम कर रहे हैं. सभी इंतजामात की लिस्टिंग की जा रही है. राष्ट्रीय खेलों में 32 स्वीकृत और चार प्रदर्शनी खेलों समेत कुल 36 खेल गतिविधियां होंगी. प्रदर्शनी खेलों के माध्यम से देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाया जाएगा. प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के लिए यह स्वर्णिम अवसर है और राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाड़ी परचम लहराएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *