उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां मानसिक रूप से बीमार युवती के साथ गैंगरेप किया गया. एक आरोपी ई-रिक्शा चालक है, तो दूसरा पिकअप चालक. घटना 26 नवंबर की है. 20 वर्षीय पीड़िता अचानक घर से निकली और रास्ता भटक गई. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद वे पुलिस के पास पहुंचे और जल्द युवती को खोज लिया गया. पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना वाले दिन पीड़िता के भटकने पर सवारी ढूंढ रहा ई रिक्शा चालक रवि साहू (29) उसके पास आया. उसे अंदाजा हो गया था कि युवती मानसिक रूप से कमजोर है. रवि उसे घर छोड़ने की बात कहकर अपने साथ ले गया. वह उसे बरेली रोड स्थित बड़ी मंडी लेकर आया. यहां उसने अपने दोस्त पिकअप चालक लवलेश को बुलाया. दोनों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे बरेली रोड पर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस शिकायत के बाद पीड़िता को अगले दिन बरामद किया गया.
मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने इस बारे में कहा कि इस संबंध में पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज किया गया था. जांच एसआई दीपा जोशी को दी गई. पुलिस ने जांच शुरू की और रविवार को दोनों आरोपी रवि साहू और लवलेश को इंदिरा नगर थाना बनभूलपुरा के राजकीय इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी.