अपनी बारी के इंतजार में ओपीडी के बाहर खड़े थे मरीज, अंदर चाय पीते-पीते हुई डॉक्‍टर की मौत

ऋषिकेश के एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में तैनात डेंटल सर्जन डा. ललित जैन (52) की ओपीडी कक्ष में ह्दयगति रुकने से मौत हो गई। उस वक्त ओपीडी में मरीज नहीं थे। वह मूल रूप से रोहतक (हरियाणा) के रहने वाले थे।

डा. जैन की 15 जून 2023 को ऋषिकेश अस्पताल में तैनाती हुई थी। इससे पहले वह टिहरी जिले में तैनात थे। उनकी पत्नी डा. शुचिता जैन नरेंद्र नगर अस्पताल में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ के पद पर तैनात हैं। डा. दंपती नरेंद्र नगर में स्वास्थ्य विभाग के सरकारी भवन में रहते थे।

शनिवार सुबह डा. जैन नरेंद्र नगर से ऋषिकेश अस्पताल पहुंचे और करीब साढ़े नौ बजे अपने एक सहायक को चाय लाने के लिए कहा। ओपीडी कक्ष में वह कुर्सी पर बैठकर चाय पी रहे थे, तभी उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की और फिर बेहोश हो गए।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. पीके चंदोला ने बताया कि डा. जैन को तत्काल अस्पताल के आइसीयू में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अवकाश घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल के निरीक्षण के लिए कायाकल्प की टीम आनी थी, जिसका कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *