भीषण सड़क हादसा, टेंपो ट्रैवलर ने बाइक सवार को 40 मीटर तक घसीटा, मौके पर ही मौत

उत्तराखंड में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हल्द्वानी में बुधवार रात दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। एक टेंपो ट्रैवलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिस से बाइक सवार टेंपो ट्रैवलर के नीचे गिर गया और उसके बोनट के नीचे फंस गया। इसके बाद भी टेंपो रूका नहीं बल्कि अपने साथ बाइक सवार को 40 मीटर तक घसीट कर ले गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

हल्द्वानी में एक टेंपो ट्रैवलर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक विष्णुपुरी कॉलोनी टनकपुर रोड निवासी 22 वर्षीय दिवाकर अपने मामा के घर रहता था। मामा के घर रहकर वो पढ़ाई और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था।

बुधवार को दिवाकर अपने मामा के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। दोनों चोरगलिया बाजार के पास ही पहुंचे थे कि एक तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। जिस से मामा उछल कर दूर जा गिरे जबकि दिवाकर टेंपो के नीचे आ गया।

इस हादसे के बाद भी टेंपो ट्रैवलर रूका नहीं और ट्रैवलर के बोनट से फंसे दिवाकर को अपने साथ करीब 40 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। थोड़ी दूर जाकर चालक ने ट्रैवलर को रोका और उसकी चाबी लेकर फरार हो गया। आनन-फानन में दिवाकर को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चालक हादसे के बाद से फरार है। पुलिस अब तक उसको पकड़ नहीं पाई है। चोरगलिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार जोशी का कहना है कि मामले में उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है। हालांकि टेंपो ट्रैवलर को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *