देहरादून जिले के मसूरी में मंगलवार 8 जुलाई दोपहर को बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि मसूरी देहरादून मार्ग पर घनानंद इंटर कॉलेज के पास मैक्स पिकअप वाहन पैराफिट तोड़ते हुए गहरी खाई में गिर गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.
जानकारी के मुताबिक हादसे के समय घना कोहरा था. शायद इसीलिए ड्राइवर मोड़ पर वाहन को काबू नहीं कर पाया और वाहन पैराफिट तोड़ते हुए सड़क से नीचे खाई में गिर गया. हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाल संतोष कुंवर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
हादसे के समय जीप में केवल चालक वीरेंद्र पुत्र स्व. डालू सिंह, उम्र 46 वर्ष निवासी क्यारकुली गांव मसूरी ही सवार था. चालक को हल्की चोटें आई थीं, जिसे तुरंत उप-जिला चिकित्सालय भेजा गया. कोतवाल संतोष कुंवर के मुताबिक इन दिनों मसूरी में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे लोगों को सड़क का अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है. यही धुंध इस हादसे की बड़ी वजह बन रही है.
कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि पुलिस लगातार लोगों को सचेत कर रहे हैं कि कोहरे के समय धीरे वाहन चलाएं और मोड़ों पर विशेष सावधानी बरतें. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोहरे में यात्रा करते समय कम गति रखें, हेडलाइट और डिपर का प्रयोग करें. घने कोहरे में यात्रा से बचें. एक छोटी सी असावधानी जिंदगी के लिए बड़ा खतरा बन सकती है.