राजधानी देहरादून में बढ़ते सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए देहरादून पुलिस ने नया अभियान चलाया है. सड़कों पर बिना हेलमेट के बाइक या स्कूटी दौड़ाने वाले युवाओं को पुलिस रोक कर उनके अभिभावकों को फ़ोन कर जागरूक किया जा रहा है. पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 352 युवाओं के चालान काटे हैं.
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह के निर्देशों पर पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाये हुए है. पुलिस ने बीते सोमवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में बिना हेलमेट के 204 ,रेश ड्राइविंग करने वाले आठ, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 129, बिना डीएल के गाड़ी चलने वाले साथ और ड्रंक एण्ड ड्राइव में चार युवाओं के चालान काटे हैं.
पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले युवाओं के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए, उनके अभिभावकों से संपर्क कर रही है. जिसके माध्यम से अभिभावकों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे अपने स्तर पर भी युवाओं की काउंसलिंग करें और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें.