सीएम धामी को विधानसभा उपचुनाव जीतने का भरोसा, बोले- केदारनाथ PM मोदी के दिल में बसता है

केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. निर्वाचन आयोग उपचुनाव की घोषणा कर चुका है. केदारनाथ उपचुनाव पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि वहां की विधायक शैलारानी का निधन हो गया जो काफी दुखद रहा है.

सीएम ने कहा कि केदारनाथ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफी लगाव है. नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, बाबा केदार की नगरी में लगातार विकास का कार्य कर रहे हैं. भव्य और दिव्य केदार का निर्माण भी हुआ है. केदारनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हृदय के निकट है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब वो केदारनाथ गए थे तो कहा था कि जब तक केदारनाथ को नया विधायक नहीं मिल जाता, तब तक वह केदारनाथ के विधायक के तौर पर वहां की जनता के लिए काम करेंगे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं. पिछले दिनों आई आपदा में वहां के लोगों को भारी नुकसान भी पहुंचा. यहां तक कि सड़क मार्ग भी बंद हुए, जहां तेजी से कम हुआ. उन्होंने कहा कि केदारनाथ का लगातार विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग से उस विकास को और आगे ले जाएंगे. सीएम ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी अवश्य जीतेगी और वहां के विकास कार्य को और आगे ले जाने का काम करेगी.

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने केदारनाथ उपचुनाव की मंगलवार 15 अक्टूबर को घोषणा की थी. केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी. 23 नवंबर को मतगणना के बाद उपचुनाव का रिजल्ट घोषित होगा. उपचुनाव के लिए 22 अक्टूबर से नामांकन शुरू होंगे. नामांकन करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर तक है. 4 नवंबर तक नामांकन वापस लिया जा सकता है.

जहां एक तरफ केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है, तो वहीं भाजपा ने अपने संगठन चुनाव के पदाधिकारी की घोषणा भी कर दी है. भाजपा नेताओं का कहना है कि केदारनाथ को लेकर के कांग्रेस की तैयारी और भाजपा की तैयारी में जमीन आसमान का अंतर है. भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय रोहिला ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने विस्तारकों को पहले ही विधानसभा क्षेत्र में भेजा जा चुका है.

रोहिला ने कहा कि हरियाणा चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता बेहद उत्साह में हैं. जल्द ही संगठन केदारनाथ उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा करेगा. भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय रोहिला का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव की तैयारी में 24 घंटे और 365 दिन काम करती है. चुनाव की घोषणा से भारतीय जनता पार्टी को कोई खास फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तैयारी नहीं है. वहां व्यक्तियों को अपॉइंट किया जाता है.a

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *