उत्तराखंड के हरिद्वार में भूमि घोटाले मामले में तगड़ा एक्शन हुआ हुआ है। नगर निगम के जमीन घोटाले के मामले में शासन ने दो आईएएस और एक पीसीएस को विभागीय चार्जशीट दे दी है। इन सभी को इस घोटाले के मामले में निलंबित किया गया था।
बता दें कि हरिद्वार नगर निगम ने ग्राम सराय में कूड़े के ढेर के पास अनुपयुक्त 2.3070 हेक्टेयर भूमि को 54 करोड़ रुपये में खरीदने पर सवाल उठने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रकरण की जांच के आदेश दिए थे।
जिसके बाद सचिव रणवीर सिंह चौहान ने मामले की प्रारंभिक जांच कर रिपोर्ट 29 मई को शासन को सौंपी थी। जिसके बाद तीन जून को हरिद्वार के तत्कालीन जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, नगर आयुक्त आईएएस वरुण चौधरी और एडीएम अजयवीर सिंह को निलंबित कर दिया था। मामले की विजिलेंस जांच अभी चल रही है।