सीएम धामी ने उत्तरकाशी अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का किया हवाई सर्वेक्षण, बारिश ने बरपाया है कहर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाइवे पर सिलाई बैंड में अतिवृष्टि से आई आपदा समेत ओजारी एवं स्यानाचट्टी क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया. इसके साथ ही यमुनोत्री क्षेत्र के आसपास के स्थितियों का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने शासन और प्रशासन के उच्च अधिकारियों को युद्धस्तर पर स्थिति को सुधारने के लिए धरातल पर कार्य करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि आपदा के दौरान प्रभावित व्यक्ति का हर संभव मदद दी जाएगी.

बता दें कि उत्तरकाशी में बीते दिनों बारिश से काफी नुकसान हुआ था. जगह-जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थी. खेतों और फसलों को भी नुकसान पहुंचा था. बड़कोट के सिलाई बैंड में अतिवृष्टि के बाद भूस्खलन हुआ, जिसकी चपेट में मजदूरों का कैंप आ गया था. जिनमें 20 मजदूर तो सुरक्षित बच गए. जबकि, बाकी 9 मजदूर बह गए थे. जिनमें से 2 शव बरामद कर लिया गया और बाकी 7 लोग लापता चल रहे हैं.

इसके अलावा यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भी चट्टान गिरने/भूस्खलन होने से कुछ तीर्थयात्री दब गए थे. जिसमें कुछ की जान चली गई थी. उधर, बारिश के कारण जखोल, पांव और सुनकुड़ी समेत कई गांवों में बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है. कई जगहों पर सड़कें वॉशआउट हुई तो सेब की फसल भी तबाह हुई.

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि राज्य सरकार आपदा की इस घड़ी में हर प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है. सरकार की ओर से राहत कार्यों में तेजी लाई गई है. ताकि, जरूरतमंद और पीड़ित लोगों को समय पर मदद मिल सके. वहीं, अब सीएम धामी संबंधित अधिकारियों को नुकसान का आकलन कर तत्काल आगे की कार्रवाई करने को लेकर निर्देशित करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *