उत्तराखंड चारधाम में जैसे-जैसे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं के मारपीट समेत अन्य घटनाओं के वीडियो भी सामने आ रहे हैं. नया वीडियो रुद्रप्रयाग जिले से सामने आया है. यहां केदारनाथ मार्ग पर सीतापुर पार्किंग में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.
बता दें कि चारधाम यात्रा मार्ग पर इससे पहले इस तरह के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. नए वीडियो में भी दो पक्ष आपस में लाठी-डंडों के साथ लड़ते हुए दिख रहे हैं. वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति की हिम्मत दोनों पक्षों को समझाने की नहीं हो रही थी. इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें भी दो पक्ष आपस में भिड़ते हुए दिख रहे हैं.
वहीं सोनप्रयाग कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने पहले वीडियो के बारे में बताया कि ये घटना 19 जून सुबह 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है. उनके पास भी ये वीडियो आया है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस को मौके पर भेजा गया था. केदारनाथ में अधिक भीड़ आने की वजह से कुछ लोग इस तरह की हरकत कर रहे हैं. हालांकि पुलिस इस तरह के लोगों को नजर रख रही है और उन पर कार्रवाई भी कर रही है. फिलहाल झगड़े की वजह और लोगों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.