उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बजरंग दल ने बीजेपी के नए जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा का पुतला फूंका. इस दौरान बजरंग दल ने आशुतोष शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए उन पर गंभीर आरोप भी लगाया. बजरंग दल ने आशुतोष शर्मा को भू-माफिया बताते हुए उन पर जमीन कब्जाने का आरोप भी लगाया.
बजरंग दल के नेता जीवेंद्र तोमर का आरोप है कि आशुतोष शर्मा ने बजरंग दल का प्रांत कार्यालय कब्जाने के लिए कोर्ट से स्टे लिया हुआ है. जीवेंद्र तोमर ने आशुतोष शर्मा को चैलेंज किया है कि यदि उनके पास उस जमीन का कोई वैध कागज हो तो वो मीडिया से सामने आकर दिखाएं और उस प्रॉपर्टी पर अपना हक जताएं. इसके अलावा भी जीवेंद्र तोमर ने बीजेपी के नए जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए है.
जीवेंद्र तोमर ने साफ कहा है कि वो आशुतोष शर्मा का विरोध करते है, जिन्हें बीजेपी ने हरिद्वार का जिलाध्यक्ष बनाया है. उन्होंने बीजेपी हाईकमान से तत्काल आशुतोष शर्मा को हरिद्वार के जिलाध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है. यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो बजरंग दल के सभी कार्याकता सड़कों पर उतरकर अपनी बात रखेगे.