उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है। 20 अगस्त तक प्रदेशभर में ऐसा मौसम बने रहने के आसार है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक दून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में कई जगहों पर तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।
इस तरह का मौसम अभी 20 अगस्त तक बना रहेगा। 20 अगस्त के बाद बारिश में बढ़ोत्तरी हो सकती है। भूस्खलन, चट्टाने खिसकने, जलभराव और सड़कों के बंद होने को लेकर भी चेताया है।
आपदा कंट्रोल रूम देहरादून से सूचना प्राप्त हुई कि एक कॉलर नाम सुशील द्वारा बताया गया कि कालूवाला में जंगल से पानी बहुत अधिक मात्रा में आकर हमारे घरों में घुस गया है । SDRF ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। जेसीबी की मदद से पानी की निकासी का रास्ता बनाने का प्रयास टीम द्वारा किया जा रहा है।