कोटद्वार के बीरोंखाल ब्लाक के ग्राम पंचायत कांडा मल्ला के तोक गांव बुलैंणु में शुक्रवार को अतिवृष्टि ने जमकर तबाही मचाई। इस दौरान सैलाब में एक गोशाला बह गई, जबकि एक आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे में परिवार बाल-बाल बचा। राजस्व विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर मौका मुआयना किया। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से चार परिवारों को गांव में ही अन्य जगह शिफ्ट कर दिया है।
जिला पंचायत सदस्य बाडाडांडा सरिता पोखरियाल और भाजयुमो के दुनाव मंडल अध्यक्ष दिनकर पोखरियाल ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे के करीब क्षेत्र में भारी बारिश शुरू हुई। देखते ही देखते आस-पास के सभी नदी नाले उफान पर आ गए।
इस दौरान बुलैंणु गांव में ग्रामीण हीरामणि की गोशाला बाढ़ में बह गई। जबकि उनका आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गया। महिपाल सिंह, चंद्र सिंह और मुरारी लाल के आवासीय भवन भी खतरे की जद में आ गए हैं। घरों के आगे मलबा भरा हुआ है।