उत्तराखंड से आतंकियों के दो मददगार गिरफ्तार, ऐसे करते थे मदद

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से आतंकियों की मदद करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों कई सालों से फर्जी पेपर बनाकर उनकी मदद किया करते थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर ये कार्रवाई की है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 30 सितंबर को रामबन जिले से दो आरोपियों को करोंड़ों रुपये की 34 किलोग्राम कोकीन (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार कर एक नार्को-आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। पूछताछ में पता चला कि आरोपी कोकीन सरहद पार से ला रहे थे। जिसकी सप्लाई पंजाब में होनी थी।

इसके साथ ही पुलिस को आरोपियों के पास से फर्जी कागजात मिले। आरोपियों ने बताया कि वो चेकिंग से बचने के लिए फर्जी कागजात व फर्जी नंबर प्लेटों का इस्तेमाल करते थे। गिरफ्तार किए गए तस्कर के पंजाब स्थित घर से 38 फर्जी नंबर प्लेटें, कई फर्जी पंजीकरण प्रमाण पत्र, नकली पासपोर्ट, नकद 5.30 करोड़ रुपये और एक अवैध रिवाल्वर बरामद किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *