दो साल में बन जाएगी ओल्ड लिपु तक डबल लेन सड़क, सुगम होगा कैलास मानसरोवर दर्शन; चीन सीमा पर बढ़ेगी मजबूती

विश्व प्रसिद्ध कैलास मानसरोवर की यात्रा अब आसान हो जाएगी। इसके लिए चीन सीमा पर ओल्ड लिपु तक टू लेन सड़क बनने जा रही है। 58 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण दो वर्ष में पूरा हो जाएगा। इससे जहां आवागमन सुगम हो जाएगा, वहीं सामरिक दृष्टि से मजबूती के साथ ही क्षेत्र का आर्थिक विकास भी संभव हो पाएगा। इसके लिए 384 करोड़ रुपये भी स्वीकृत हो चुके हैं।

शुक्रवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए केंद्रीय सड़क व परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि चीन सीमा तक सड़क का निर्माण सामरिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। इससे चीन सीमा तक कनेक्टिविटी के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। क्षेत्र में सामाजिक व आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।वहीं दुर्गम मार्ग होने की वजह से कई लोग यात्रा नहीं कर पाते थे। चीन सीमा तक सड़क चौड़ी होने पर हर कोई आसानी से कैलास मानसरोवर के दर्शन करने जा सकेगा। कैलास मानसरोवर तक सीधे यात्रा शुरू होने तक भारत की योजना ओल्ड लिपु से दर्शन कराने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *